Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस नें खोज कर बांटे 211 मोबाइल,,एसपी कुमार प्रतीक के कार्यकाल में 1171 मोबाइलों की खोज



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल । पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व में शहडोल पुलिस के द्वारा 211 गुमशुदा मोबाईल फोन रिकवर करने की उल्लेखनीय कार्यवाही की गई। जिसको लेकर बुधवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित मोबइल वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी. सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा 211 आवेदकों को उनके गुम हुए मोबाईल वितरित किये गए। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदा मोबाईलों को खोजने हेतु निर्देशित किया गया था, साथ ही साइबर सेल को विशेष प्रयास करके गुम मोबाईल ढूंढ़ने हेतु पाबंद किया गया है। पुलिस अधीक्षक की सतत् रूप से मॉनीटरिंग, शहडोल पुलिस एवं सायबर सेल के लगातार प्रयास के चलते समस्त थानों एवं साइबर सेल शहडोल के द्वारा 211 मोबाईल फोन्स को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है जिसके उपरांत उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोए हुए फोन को पुनः पाकर लोग काफी खुश हुए और शहडोल पुलिस के इस प्रयास के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। शहडोल पुलिस द्वारा जिले के अंदर, प्रदेश के अलग-अलग जिलों एवं अन्य राज्यों छ.ग., महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश से काफी प्रयासों के बाद मोबाईल फोन को बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में शहडोल पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा मोबाईल फोन को खोजा जा रहा है। गौरतलब है कि शहडोल पुलिस द्वारा पूर्व में 29 सितम्बर 2022 को 55 नग, 21 मार्च 2023 को 255 नग, 19 जून को 400 नग, 31 जनवरी 2024 को 250 नग मोबाईल वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक की पदस्थापना के बाद से कुल 1171 मोबाईल आवेदकों को वापस कराये गए हैं। गुम मोबाईलो को खोजने में समस्त थानों का पुलिस बल एवं साइबर सेल शहडोल की टीम आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, आरक्षक प्रकाश द्विवेदी, हिमवन्त चंद्र मिश्रा एवं महिला आरक्षक देवी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments