Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में काम कर रही थी महिला, पेड़ में गिरी आकाशीय बिजली, झटके से हुई घायल,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची मौके पर

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बरसात के शुरुआत से ही जिले में लगातार कई स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से लोग घायल हुए और कुछ की मौत भी हुई हैं, जैतपुर थाना क्षेत्र के कोपरा गांव में घर के पास खेत में काम कर रही एक 50 वर्षीय महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर घायल हो गई, घटना की जानकारी देने के बाद भी 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची लोगों ने एंबुलेंस के साथ-साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी थी, डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंच घायल महिला को डायल हंड्रेड वाहन से अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। थाना प्रभारी जैतपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला प्रेमिया बाई पति बाबूलाल उम्र 50 कोपरा गांव में घर के पास अपने खेत में काम कर रही थी तभी खेत में लगे एक पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई महिला पेड़ से काफी दूर थी लेकिन बिजली के झटके से महिला मौके पर ही बेहोश हो गई ,जिससे महिला को चोट भी पहुंची है। तेज आवाज सुन आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की प्रेमिया बाई बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी है । जिसकी जानकारी लोगों के द्वारा पुलिस की डायल 100 के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को दी लेकिन 108 एंबुलेंस मौके पर समय पर नहीं पहुंची 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल डायल हंड्रेड वाहन से अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। डायल 100 में आरक्षक राकेश गोखले एवं पायलट तौफिक खान ड्यूटी में तैनात थे जिन्होंने 108 एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया और समय पर ही महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला का उपचार शुरू हो गया।

Post a Comment

0 Comments