शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले भर मे नगरीय निकायो द्वारा इन दिनो छुट्टा मवेशियों की धड़- पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत निकायो की हाँका गैंग द्वारा सुबह व शाम इन आवारा छुट्टा मवेशियों को पकड़कर गौशाला व जंगलों मे छोड़ा जा रहा है। ताकि आम जन बिन भय के सड़को पर चल सके। विदित हो की बीते दिनों सांड के हमले से जिले मे दो लोगो की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से ही प्रत्येक निकाय शहडोल, बुढ़ार, धनपुरी, बकहो, जयसिंहनगर, ब्योहारी, बाण सागर मे छुट्टा मवेशियों को पकड़ने हर दिन अभियान चलाया जा रहा है। जो निरंतर जारी हैँ। नगर पालिका शहडोल के मुख्य नपाधिकारी अक्षत बुंदेला ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, इसका प्रतिकूल प्रभाव जानवरो के ऊपर भी पड़ रहा है। जिससे उनकी प्रवृत्ति मे कुछ हिंसक व्यवहार पैदा हो गया है। इसलिए हम लोगो को स्वयं इसका ध्यान रखना होगा। ऐसे जानवरो से दूरी बनाकर रखें। ज़ब इन्हे कुछ खाने के लिए दें तो उनके पास न जाए बल्कि खाद्द सामग्री रखकर चुपचाप वहाँ से हट जाए।
0 Comments