Ticker

6/recent/ticker-posts

सहायक संचालक रईश अहमद हज यात्रा पर रवाना ,,कमिशनर,एडीजीपी, जेडी व खेल प्रशिक्षकों समेत शुभचिंतको ने दी मुबारकबाद

 


शहडोल। संभाग मे पदस्थ सहायक संचालक खेल व एनआईएसफुटबॉल कोच रईस अहमद का चयन भारतीय सरकारी हज कमेटी द्वारा वर्ष 2024 में हज यात्रियों की सूची मे हुआ है। वह पत्नी शहनाज़ परवीन के साथ ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हुए। वहाँ से फिर मक्का मदीना (सऊदी अरब) के लिए विमान से जाएंगे। उनकी इस हज यात्रा से पूर्व कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा श्री अहमद को फूल माला पहनकर उनके सकुशल यात्रा के लिए मुबारकबाद दी गई ।साथ ही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग सहदेव सिंह मेरावी, समस्त खेल पदाधिकारी, समस्त पीटीआई, समस्त खेल शिक्षक, समस्त फुटबॉल कोच, समस्त खिलाड़ियों, कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षा शहडोल संभाग के समस्त स्टाफ एवं ईष्ठ मित्रो ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की है। इस अभूतपूर्व प्रेम को देख सहायक संचालक खेल श्री अहमद की भी आँखें भर आई। उन्होंने कहाँ कि मेरी खुश नसीबी है कि मुझे अल्लाह ने हज करने के लिए अपने पवित्र घर आने की तौफीक अता फरमाई है। वहीं संभाग के सबसे बड़े मेरे उच्चाधिकारी कमिशनर साहब ने यहाँ आकर मुझे मुबारक दी, यह भी मेरे लिए सौभाग्य की बात है। साथ मेरे मेरे अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व ईष्ठ मित्रो व अग्रजो के प्रति भी मै आभार व्यक्त करता हूँ। मै मक्का और मदीना जाकर अपने मुल्क मे अमन चैन व भाईचारे के लिए ख़ास दुआए करूंगा।

Post a Comment

0 Comments