Ticker

6/recent/ticker-posts

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में कक्षा प्रथम के नौनिहालों का पहला कदम ,प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

 


शहडोल।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्राथमिक विभाग का फ्लैगशिप कार्यक्रम विद्याप्रवेश निर्देशिका के अनुसार कक्षा 1 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में पहला दिन उत्सव की भांति मनाया जाना है जिसे पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ साकार किया। विद्यालय में पहले दिन पहुंचे बच्चे अपने स्वागत में पूरा विद्यालय प्रस्तुत देख खुशी से फूले नहीं समाए। स्वागत गीत,नृत्य की प्रस्तुति देख नन्हे बाल गोपाल बड़े सहज भाव से स्वयं को विद्यालय की मुख्य धारा में शामिल करते दिखे । कक्षा 1 का प्रत्येक बच्चा स्वयं को विशेष अनुभव करे इसके लिए कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका स्नेहलता और सहप्रभारी शिक्षिका ममता और साक्षी शर्मा ने पूरा विद्यालय रंगबिरंगे गुब्बारों, फूलों से सजाया, प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में उसकी पहली बैठक व्यवस्था जीवन पर्यंत याद रहे ,इसके लिए मेरी यादगार सीट की पूरी तैयारी की गई।संगीत शिक्षिका निधि पारखी ने सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। नवप्रवेशित बच्चे अपने परिचय के साथ अपनी रुचियां भी साझा करते दिखाई दिए। विद्यालय की एच एम अनिता जैन ने अपने संदेश में बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया साथ ही उपहार प्रदान किए । वरिष्ठ शिक्षक शरद तिवारी एवम उषा सिंघल ने प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियो के साथ इन नए प्रवेशित बच्चों को विद्यालय का भ्रमण कराया जिससे बच्चे बड़े उत्साहित नजर आए।विद्यालय की शिक्षिका काजल,अदिति,कृतिका ने नवप्रवेशित बच्चों को उनकी कक्षा कक्ष से परिचित कराया।खेल कूद की सामग्री और खेल मैदान का भ्रमण विद्यालय के ऊर्जावान।



Post a Comment

0 Comments