शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बस स्टैंड में युवक फांसी पर झूल गया जिससे युवक की मौत हो गई है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड के सामने एक 30 वर्षीय युवक दिन दहाड़े शॉपिंग कांप्लेक्स के सेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।युवक ने जब फांसी लगाई तो शॉपिंग कंपलेक्स की कुछ दुकानें बंद थी और कुछ दुकानें खुली हुई थी ,बंद दुकान के सेट में युवक ने गमछे से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हुई है। युवक ने जिस बंद दुकान के सेट पर फांसी लगाई है उसके आजू और बाजू की दोनों दुकान खुली हुई थी, बस स्टैंड के सामने कि यह पूरी घटना है। घटना के समय काफी लोग घटना देख रहे थे लेकिन युवक को कोई बचाने आगे नहीं बढ़ा।जानकारी के अनुसार मृतक युवक लक्ष्मी कचेर उम्र 30 वर्ष खैरहा थाना क्षेत्र के नगर का रहने वाला है। युवक अपने घर से सुबह बस स्टैंड पहुचा और बस स्टैंड के समीप ही शॉपिंग कांप्लेक्स में एक बंद दुकान के सेट में गमछे से फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जानकारी लगने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किन कारणो से युवक फांसी पर झूला है वह जांच के बाद सामने आएगा मामले की जांच की जा रही है
0 Comments