Ticker

6/recent/ticker-posts

सात दशक बाद भी जवानो की तरह लगा रहें दौड़,,सोहगपुर के मोहम्मद यूनुस बने युवाओ के लिए प्रेरणा श्रोत

 


शहडोल। आज के इस आधुनिक युग और भागदौड़ भरी जिंदगी मे खुशहाल जिंदगी के लिए एक स्वस्थ्य शरीर का होना बेहद जरुरी है। लेकिन इसके लिए एक नियमित व्यायाम की आवश्यकता होती है। लेकिन प्रायः देखने मे यह आता है की जीवन के 50 वर्ष गुज़ारने के बाद अधिकांश लोग अपनी उम्र ढलती हुईं समझ आराम तलब होना शुरू हो जाते हैँ। लेकिन जिले मे एक ऐसे शख्स भी है जो अपने जीवन के सात दशक यानी करीब 71 बरस बाद भी जवानो के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ने का हौसला रखते हैँ। वह शख्स हैँ सोहागपुर के वार्ड नंबर 3 निवासी 71 वर्षीय यूनुस खान। जिनका जन्म 26 नवम्बर 1953 को हुआ। बाल्यकाल से लेकर जवानी तक तो वह एक अच्छे धावक थे ही लेकिन आज भी उनकी बूढ़ी हड्डियों मे वहीं जोश नजर आ रहा है। उम्र के साथ चेहरे से भले ही वह बुजुर्ग नजर आ रहें हैँ, पर आज भी वह जवानो को पछाड़ने का हौसला रखते हैँ। वह आज भी एक अच्छे एथलीट हैं। वह 100 मीटर की रेस 14.58 सेकंड में दौड़ते हैं। आज भी वह देश को मेडल दिलाने के लिए दौड़ने की चाह रखते हैँ। यक़ीनन इस उम्र में भी इतनी अच्छी टाइमिंग के साथ दौड़ना यह बहुत ही तारीफे काबिल है। आज की जीवन शैली ऐसी हो गयी है कि 70 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते लोगों के घुटने काम करना बंद कर देते हैँ। दौड़ना तो दूर कि बात हैँ इस उम्र मे चलने के लिए भी लाठी का सहारा लेना पड़ जाता है। ऐसे बुजुर्ग आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के श्रोत है।

Post a Comment

0 Comments