Ticker

    Loading......

बेटी से छेड़छाड़ करने वाला कलयुगी पिता गिरफ्तार,अपराधो में सख्ती से होगी कार्यवाही,एसपी

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र मे अपनी नाबालिग़ पुत्री के साथ घर मे छेड़छाड़ करने वाले कलयुगी पिता को पुलिस ने बुढार से गिरफ्तार कर लिया है।विदित हो कि जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला बीते दिनों सामने आया था। जिसमे एक कलयुगी पिता 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को घर में अकेली देख उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करने लगा। किसी तरह नाबालिक पुत्री ने पिता के चंगुल से बाहर भागकर अपनी अस्मत बचाई थी। मामले की जानकारी नाबालिग़ ने फोन पर पुलिस को दी थी और फिर जानकारी लगने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने नाबालिक की शिकायत पर उसके पिता पर छेड़छाड़ एवम पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसे अब पकड़ लिया गया है। थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय नाबालिक के साथ बीते 9 मई को यह घटना घटी थी, शिकायत के बाद आरोपी पिता पर मामला दर्ज किया गया था, आरोपी की घटना दिनांक से ही पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर भाग रहा था, बुढ़ार में आरोपी का पता चला जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है।

वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है इस प्रकार की घटना मे आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश है। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जिले मे किसी भी प्रकार के अपराधो को बढ़ने नही दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments