शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्योहारी -मानपुर मुख्य मार्ग मे ग्राम चरकवाह के पास आज सुबह एक रेत डंप कर लौट रहे एक तेज रफ़्तार हाइवा ने बाईक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे मे बाईक चालक की मौत हो गई जबकि बाईक मे पीछे बैठी महिला व आठ वर्षीय बच्ची घायल हो गई। इसमें से महिला की हालत गंभीर बताईं जा रही है। घटना से आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा गोंगपा के नेतृतत्त्व मे मुख्य मार्ग मे जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे के आसपास हुआ। जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बनचाचर गाँव से राजेश चौधरी और बहन नानबाई और 8 वर्षीय भांजी को बाईक मे लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम चरकवाह मे स्थित सहकार ग्लोबल कंपनी रेत डंपिंग यार्ड मे रेत डंप कर लौट रहें एक तेज रफ़्तार हाईवा ने बाईक को टक्कर मार दी। इस घटना मे बाईक चालक राजेश की मौत हो गई है। जबकि पीछे बैठी महिला व बच्ची घायल हो गई। इनमे से महिला की हालत गंभीर बताईं जा रही है। हाईवा की रफ़्तार का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बाईक के परखच्चे उड़ गए। घटना के जानकारी और लोगो के प्रदर्शन की खबर लगने के बाद ब्योहारी पपौंध एवं देवलोंद थाना का बल मौके पर पहुंच गया है। वहीं मामले को देखते हुए प्रशांसनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। 5 घंटे से मार्ग को लोगों ने बंद कर रखा है और जाम लगा दिया है जिससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है ।और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे और पीछे ही पुलिस तैनात है और वाहनों को वहीं पर रोकना शुरू कर दिया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया की लोगों से बातचीत की जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। जाम लगने वाले लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी से उमरिया रेत लेने यह हाईवे जा रहा था सहकार ग्लोबल कंपनी का यह वाहन नहीं बताया गया है ।यह अज्ञात वाहन है जो घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया है पुलिस वाहन की तलाश कर रही है वाहन को जब-जप्त किया जाएगा तो सारी बात खुलकर सामने आयेगी
0 Comments