शहडोल। सादिक खान
शहडोल। रविवार की देर रात जिले के तीन थानो की पुलिस ने बाबा जी को एक पुराने प्रकरण में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद बाबा जी की सेहत खराब हो गई। जिन्हें उपचारार्थ स्व. लबकेश सिंह सिविल अस्पताल व्योहारी में भर्ती करवाया गया है जिनका उपचार जारी है।
थाना प्रभारी ब्योहारी मोहन पड़वार ने बताया कि वर्ष 2016 में एक ट्रक कोयला लोड़ करके कोयलांचल की ओर से रीवा की तरफ जा रहा था। जिसे तात्कालीन थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान खड़ा करवाया। जब कोयला के दस्तावेज पुलिस ने मांगे तो उक्त दस्तावेज संदिग्ध पाये गये। मामले की जांच चल रही थी कि वर्ष 2020 में किशोरी लाल चर्तुवेदी निवासी बुढ़ार का नाम सामने आया। इसी बिना पर किशोरी लाल चर्तुवेदी उर्क बाबा जी के खिलाफ प्रकरण धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत व्योहारी पुलिस ने दर्ज किया।
इसी मामले में रविवार की देर रात लोकेशन के आधार पर व्योहारी, बुढ़ार और सोहागपुर थाने की पुलिस ने संभागीय मुख्यालय के कोनी तिराहा के पास घेरा बंदी किया। उसी दौरान रीवा की ओर से बाबा जी अपने निजी वाहन से शहडोल की तरफ आ रहे थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके बाद उन्हे ब्यौहारी थाना ले जाया गया।
बाबा जी की की सेहत हुई खराब
बता दें कि कोयले का व्यापार करने वाले बाबा जी कि तबियत ब्योहोरी थाना में अचानक बिगड़ गई। जिन्हे ब्यौहारी थाना प्रभारी मोहन पड़वार अपने बल के साथ इलाज करवाने स्व. लवकेश सिंह स्मृति सिविल अस्पताल ब्योहारी ले गये। जहाँ चिकित्सक नें उनके स्वास्थ्य का परिक्षण किया और उपचारार्थ शासकीय अस्पताल मे दाखिल कर लिया।
0 Comments