शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे रेत माफियाओ के हौसले कम होने का नाम नही ले रहा है। एक बार फिर रेत माफियाओ ने अपना रौब दिखाते हुए पपौंध थाना क्षेत्र ग्राम दुबरा सोन नदी के पास से अवैध रूप से रेत से लोड ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। खनिज अमला बीते रात्रि वहाँ कार्यवाही करने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक श्री पट्टा अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ बीते रात्रि पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा स्थित सोन नदी के घाट पर जांच पड़ताल के लिए पहुचे थे। जहाँ उन्हें अवैध रेत से लोड एक ट्रेक्टर मिला। उसे जप्ती की कार्यवाही शुरू ही की जानी थी की ट्रेक्टर चालक ने अपने अन्य साथियों को वहाँ बुला लिया। जिसके बाद रेत माफियाओ ने खनिज अमले से हाथा पाई करते हुए रेत से लोड ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। विदित हो कि जिले मे एक लम्बे अर्से से रेत माफिया अवैध रूप से रेत का उत्तखनन व परिवहन करते चले आ रहें हैँ। पूर्व मे एक पटवारी की रेत माफियाओ द्वारा ह्त्या भी की जा चुकी है, लेकिन चंद दिनों बाद फिर से रेत का काला कारोबार शुरू हो जाता है। अब एक बार पुनः खनिज अमले के साथ ऐसी वार दात हुईं है। रात्रि मे ही घटना के बाद संबंधित थाने मे इसकी लिखित जानकारी दे दी गयी है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही किए जाने अथवा मामला दर्ज होने की जानकारी नही मिली है।
इनका कहना है..
खनिज अमला वहाँ कार्यवाही करने के लिए गया था। वहाँ अवैध रूप से रेत से लोड ट्रेक्टर मिला था, जिसे ट्रेक्टर चालक व उसके साथी खनिज अमले से छुड़ाकर ले गए। इस मामले मे कार्यवाही के लिए रात्रि मे ही पत्र संबंधित थाने मे दे दिया गया था।
देवेंद्र पटले खनिज अधिकारी, शहडोल
0 Comments