शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे घटित अपराधो पर पूर्णतः अंकुश लगाने अब खुद पुलिस कप्तान ने मोर्चा संभाल लिया है। बीते रात्रि वह खुद ही अपने दल के साथ सडक पर उतर आए। इस दौरान तीन ऐसे आरोपी जो जिला बदर की अवधि मे शहर मे घूमते नजर आए। एसपी की टीम ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया। इनमे कोतवाली थाना क्षेत्र के दो निगरानीशुदा बदमाश आरजू खान, गुड्डू अकरम शामिल है। वहीं सोहगपुर थाना क्षेत्र का बदमाश रवि यादव भी एसपी की टीम के हत्थे चढ़ गया। इन तीनो के अलावा ब्योहारी मे निशांत उर्फ़ ओम गुप्ता व जयसिंहनगर से ब्रजेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया। इन सभी पांचो बदमाशो का जिला बदर चुनाव से पूर्व किया गया था। लेकिन यह लोग चोरी छुपे अपने अपने थाना क्षेत्र मे ही रह रहें थे। जिसकी जानकारी बीते दिनों पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक तक पहुंची थी। जिसके बाद कल रात वह बदमाशो को पकड़ने खुद सड़क पर उतर आए। और एक ही रात शहर से तीन तीन जिला बदर के आरोपी पकड लिए गए। इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 188, एवं धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। विदित हो की जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वर्तमान समय 25 आद्द्यतन बदमाशो का जिला बदर किया गया है। जिसमे से ये पांच आरोपी जिले मे ही मौजूद मिले। जो अब पुलिस के शिकंजे मे आ चुके हैँ। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि जिले मे किसी तरह के अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जाएगा। वहीं हर बदमाश को सालाखों के पीछे पहुंचाने मे पुलिस लगी हुईं है।
0 Comments