शहडोल। सादिक खान
शहडोल। अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। नगर के सब्जी मंडी में दुकानदारों ने काफी अतिक्रमण कर सड़क को सकरी कर दी थी, जिससे आवाजाही में दिक्कत होने लगी थी, लगातार शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका अमले ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के प्रभारी शरद गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी से कोतवाली पहुंच मार्ग में रोड में बड़े-बड़े दुकानदारों ने अपने सामने रोड पर सेट लगाकर दुकान के समान रखना शुरू कर दिए थे । जिससे सड़क सकरी हो रही थी और आवाजाही में भी दिक्कत होने लगी थी। सब्जी मंडी होने की वजह से भीड़ अधिक होती है, और सड़क सक्रिय होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। प्रतिदिन इस मार्ग में जाम लगा रहता था। शिकायत कई बार मिली थी नगर पालिका ने दुकानदारों को कई बार नोटिस भी जारी की लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण अपने से नहीं हटाया। जिसको लेकर सोमवार को नगर पालिका की टीम जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। हालांकि कार्यवाही के दौरान दुकानदारों में आपसी विवाद होने लगा कोतवाली पुलिस की संख्या मौके पर कम थी जिसकी वजह से यह कार्रवाई अधूरी छोड़नी पड़ी प्रभारी शरद गौतम का कहना है कि मंगलवार को सुबह फिर बुलडोजर लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका अमला मौके पर पहुंचेगा और बचे हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments