शहडोल। सादिक खान
शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर माइंस के पास बीते रात्रि स्थानीय ग्रामीणों एवं माइंस की सुरक्षा मे तैनात एसआईएसएफ के जवानो के बीच तीखी नोक झोंक हुईं। मामला अमलाई थाना पुलिस की जानकारी मे भी पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षो मे समझौता हो जाने के बाद किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई मामला अभी तक दर्ज नही होने की जानकारी मिली हैं। घटना का वीडियो ज़ब शोसल मीडिया मे वायरल हुआ तब जाकर इसकी जानकारी लोगो को हुईं। हथियारो से लैश जवानो एवं ग्रामीणों के बीच किस बात को लेकर इतना विवाद हुआ,इसकी सही जानकारी अभी तक सामने नही आई हैं। लेकिन दोनों पक्षो द्वारा दबी जुबाँ मे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने की जानकारी मिल रही हैं। बहरहाल अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना हैं कि विवाद आपसी समझौते से निपटा लिया गया है। विदित हो कि इससे पूर्व भी रामपुर खदान मे विवाद के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे गोलीकाण्ड का मामला भी शामिल है।
0 Comments