शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बीते विधान सभा चुनाव के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की शहडोल जिले के ग्राम पकरिया मे एक जनसभा हुई थी। जहाँ आदिवासियों के साथ साथ जिले के छोटे से गाँव विचारपुर के फुटबाल खिलाड़ियों से प्रधान मंत्री ने बातचीत की थी। इस दौरान श्री मोदी को इन आदिवासी खिलाड़ियों के बारे मे बताया गया था कि यह खिलाड़ी जिले के एक ऐसे गाँव से ताल्लुक रखते है जहाँ हर घर मे फुटबाल खिलाड़ी मौजूद है। जो कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शामिल हो चुके हैँ। आज उस गांव को मिनी ब्राजील के रूप मे जाना जाता हैँ। और इस गाँव के खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचाने मे वर्तमान मे सहायक खेल संचालक व एनआईएस कोच रईश अहमद का विशेष योगदान हैँ। पीएम ने श्री अहमद से भी बातचीत की और काफी प्रभावित भी हुए। यहाँ से जाने के बाद प्रधान मंत्री ने अपने अगले कार्यक्रम मन की बात मे इस मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर विचारपुर गांव का जिक्र किया था। यह बात जर्मन पत्रकार के कानो तक भी पहुंची थी। जिसके बाद अब ज़ब वह विशेष स्टोरियो पर कवरेज करने भारत पहुंची तो उन्होंने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के इस आदिवासी गाँव विचारपुर, जिसे मिनी ब्राजील के नाम से पुकारा जाता है, वहाँ आने का प्लान किया। जिसके तहत वह दो भारतीय पत्रकारो समेत तीन लोगो के दल के साथ कल शाम शहडोल पहुंच गयी। और आज सुबह तड़के पौने छह बजे फुटबाल मैदान विचारपुर पहुंच गयी । यहाँ उन्होंने गांव के आदिवासी खिलाड़ियों से बातचीत की। साथ ही उनके कोच व मार्गदर्शक सहायक संचालक खेल व एन आई एस कोच रईश अहमद से विस्तार मे बातचीत की। जर्मन पत्रकार ने श्री अहमद को इस कार्य के लिए ढ़ेर सारी बाधाई दी और कहा की भारत के एक छोटे से गाँव मे आपके इस प्रयास से मै काफी प्रभावित हूँ। आप ऐसे ही आगे भी इन बच्चों को खेल के मुकाम मे आगे बढ़ाते रहिए।
0 Comments