Ticker

6/recent/ticker-posts

मामा के घर शादी कार्यक्रम में आए युवक की नहाते वक्त बांध में डूबने से मौत, पपौंध थाना क्षेत्र की घटना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। पपौंध थाना क्षेत्र के सकंदी बांध में नहाते वक्त दो युवक डूबे एक युवक की मौके पर मौत तो दूसरा गंभीर अस्पताल में चल रहा इलाज। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सकंदी बांध में पांच युवक नहाने गए थे सभी युवक अपने रिश्तेदारी में एक शादी कार्यक्रम में अलग-अलग स्थान से सकंदी पहुंचे थे, तभी गुरुवार को दोस्तों ने प्लान किया और पास के ही एक बांध में नहाने चले गए नहाते नहाते दो युवक उसमें डूब गए।गहरे पानी में डूबने से करण पिता देवेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं प्रिंस सिंह गंभीर घायल हो गया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करण पिता देवेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम जोगी थाना इंद्रवार जिला उमरिया का रहने वाला है, मृतक अपने मामा के घर शादी कार्यक्रम में आया था, तभी अपने अन्य साथियो के साथ गांव के बांध में नहाते वक्त डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के समय बांध में गांव के और भी लोग मौजूद थे। नहाते वक्त जब कारण एवं प्रिंस डूब रहे थे तो उसके साथियों ने तेज तेज से चिल्लाना शुरू किया आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे और प्रिंस को तत्काल निकाल लिया गया। कारण गहरे पानी में डूब गया था जिसे निकालने में ग्रामीणों को समय लग गया जिससे उसकी मौत हो गई है।तो वहीं प्रिंस गंभीर घायल है मामले की जानकारी हंड्रेड डायल को दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड ने प्रिंस सिंह को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार शुरू हो गया है।

Post a Comment

0 Comments