शहडोल। सादिक खान
शहडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को जिले में मतदान होना है, जिसको लेकर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं ।वहीं अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर सेंट्रल से पहुंची एसएसबी की टीम ने अपना डेरा डाला हुआ है, बड़ी कोलमी गांव में स्थित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां सेंट्रल से पहुंची एस एस बी की टीम ने अपना डेरा वहां डाल दिया है। और आने व जाने वाले वाहनों की जांच कर ही वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। यहां एस एस बी टीम के साथ एस एस टी टीम भी ड्यूटी करती दिखाई दे रही है। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके जिसको लेकर ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। अधिकारी भी लोगों के पास पहुंच रहे हैं और उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर 24 घंटे चेक पोस्ट पर टीम तैनात की गई है। छत्तीसगढ़ से आने व मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों की जांच कर ही वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है कि जिले के बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां 24 घंटे टीम तैनात की गई है।
0 Comments