Ticker

6/recent/ticker-posts

घर के बाहर खाट में सो रहे वृद्ध को कार ने कुचला, मौके पर मौत,गोदावल के वार्ड नंबर 5 की घटना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल।ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गोदावल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।घर के बाहर खाट लगाकर सो रहे वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गोदावल के वार्ड नंबर 5 में बीती रात यह घटना घटी।थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए गुरुवार की सुबह बताया कि अवधेश प्रताप पटेल उम्र 62 वर्ष अपने घर के बाहर खाट लगाकर सो रहा था। तभी गोदवाल से ब्यौहारी की ओर तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 18 सी 8362 जा रही थी, कार पेड़ से टकराते हुए अनियंत्रित हो गई और खाट में सो रहे अवधेश प्रताप पटेल को कुचल दिया। जिसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।आसपास और भी लोग घरों घरों के बाहर सो रहे थे। तेज आवाज सुनकर लोग उठे जब तक कार में सवार सभी लोग फरार हो गए थे। कार को मौके पर छोड़कर चालक व उसमें सवार लोग फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर रात्रि में ही शव अस्पताल पीएम के लिए लाया गया।वहीं पुलिस का कहना है कि कार को जप्त कर लिया गया है। चालक पर कई धाराओं पर मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि कार में चालक के अलावा और लोग भी सवार थे पुलिस मामले पर जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments