शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र मे पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगो ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसमे जहाँ युवती ने घर के अंदर फांसी लगाई, वहीं युवक ने सडक किनारे पेड़ मे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर मे 18 वर्षीय मोहिनी उर्फ़ नानदीदी ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक नवीन सिँह ने बताया कि घटना के समय वह घर मे अकेली थी। माता -पिता केल्हौरी रिस्तेदारी मे गए थे, जबकि भाई मजदूरी करने गया था। इस बीच दोपहर से शाम 6 बजे के भीतर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। वहीं दूसरी घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के जैतपुर तिराहां के पास हुईं। जिसमे 25 वर्षीय अज्ञात युवक ने सडक किनारे पेड़ मे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों मामले मे पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
0 Comments