Ticker

6/recent/ticker-posts

घर से महुआ बिनने गई 11 वर्षीय बालिका नहीं लौटी घर वापस, डूबने से मौत जांच कर रही पुलिस



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के छुदा गांव के बंधा में नहाने गई 11 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई है। बुधवार को पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया मार्तिका निशी बी पिता जाकिर उम्र 11 वर्ष निवासी छुदा, अपने भाई के साथ सुबह छुदा बंधा के समीप महुआ बिनने गई थी महुआ बिनते बिनते बालिका अकेले ही बंधा चली गई और नहाने लगी। जिसमें वह डूब गई और उसकी मौत हो गई है।भाई ने जब काफी देर बाद देखा तो वह कही दिखाई नहीं दी। भाई ने उसकी तलाश शुरु की तो बंधा के ऊपर उसके कपड़े रखे थे और वह कहीं दिखाई नहीं दे रही थी। जिसके बाद आसपास के लोगों को बालिका के भाई ने इसकी जानकारी दी, लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की खबर दी गई। स्थानीय युवकों ने जब तक बंधा में बालिका की तलाश शुरू कर दी कुछ देर बाद ही बालिका का शव बंधा में पानी के अंदर मिल गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही के लिए शव अस्पताल लाया और पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।





Post a Comment

0 Comments