शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत शिवम कॉलोनी में गत दिवस 10 वर्षीय बालिका को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेकने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने ह्त्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैँ। घटना की जानकारी लगने के बाद एडीजी डीसी सागर व एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया। विदित हो कि शहर के शिवम् कालोनी मे अपने दादा- दादी के साथ निवासरत 10 वर्षीय बालिका को दूर के उसके रिश्ते में भाई अंकित चौकसे पिता तेजचंद्र चौकसे निवासी मंडला द्वारा खेल के बहाने कल तीन मंजिला घर की छत पर ले जाया गया था। जहाँ किसी बात पर कहा सुनी के बाद बालिका को बच्ची का गला दबाते हुए आरोपी रिस्तेदार युवक द्वारा बच्ची को तीन मजिला ईमारत की छत से नीचे धक्का दे दिया गया था। गनीमत रही कि बालिका के झाडियों में गिरने के कारण जान बच गयी लेकिन उसे चोटे आयी हैं। जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद पीड़ित बालिका के कथन पश्चात आरोपी के खिलाफ धारा 307 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments