शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामीडोल मे एक निर्माणाधीन प्रधान मंत्री आवास को दबंगई पूर्वक ढहा देने की शिकायत जैतपुर थाने मे की गयी है। जिसका आरोप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिँह व उसके साथियों के ऊपर लगाया गया है। शिकायतकर्ता बॉल मुकुंद शर्मा पिता बालकरन शर्मा निवासी ग्राम खामीडोल थाना जैतपुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे ग्राम खामीडोल मे शासन द्वारा आवंटन के माध्यम से खसरा नम्बर 760/2 ख भूमि आवंटित हुईं थी। जहाँ वह अपने पीएम आवास का निर्माण कार्य करा रहा था। उक्त निर्माण कार्य छत लेबल तक पहुंच गया था। इस बीच गत दिवस पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता नागेंद्र नाथ सिँह अपने दर्जन भर लोगो के साथ वहाँ पहुचे और उक्त ज़मीन को अपनी बताते हुए मेरे निर्माणाधीन पी एम आवास को दबंगई पूर्वक मेरी नजरो के सामने तुड़वा दिया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि जाओ थाने मे इसकी शिकायत कर दो। पीड़ित ने थाने मे इसकी लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सवाल यह उठ रहा है कि अगर वाकई उक्त ज़मीन श्री सिंह की है तो वह इसके लिए विधिवत कार्यवाही कराते लेकिन उन्होंने स्वयं ही खड़े होकर दबंगई पूर्वक मकान तुड़वा दिया, जो कि विधि विरुद्ध है। इस संबंध मे जब थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मैंने स्थल का मुआयना किया है। उक्त ज़मीन की वतुस्थिति स्पष्ट करने के लिए तहसीलदार से सम्पर्क किया गया है। राजस्व महकमे से स्थिति स्पष्ट होने के बाद आगे वैधनिक कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments