Ticker

6/recent/ticker-posts

रिश्तेदारी में गए थे प्रोफेसर, घर लौटे तो देखा घर का ताला तोड़कर चोर नकदी व जेवरात कर दिए थे पार, लाखों की चोरी ,जांच कर रही पुलिस

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित दिखाई दे रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडवनगर में स्थित एक प्रोफेसर के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है ।रविवार की सुबह जब प्रोफेसर घर पहुंचे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रोफेसर डॉक्टर दिलीप तिवारी शंभू नाथ शुक्ला में पदस्थ हैं। वह कल शाम अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बीती रात घर का ताला तोड़कर घर के भीतर रखी अलमारी को तोड़कर लकार में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए । जब रविवार की सुबह प्रोफेसर रिश्तेदारी से वापस घर पहुंचे तो देखा घर का ताला टूटा था ,जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही डॉक्टर दिलीप तिवारी का कहना है कि उनके घर में सोने चांदी के कीमती जेवरात थे और साथ में नगदी रुपए थे जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पुलिस के अनुसार लाखों रुपए की चोरी का मामला हुआ है मामले पर जांच की जा रही है अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments