शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट सुला दिया है। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के इमली घाट की है, शनिवार की सुबह पुलिस को मर्तिका के मायके वालों ने जानकारी दी है। जानकारी के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि महिला लामिया बैगा को उसके पति बब्बू बैगा ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पति-पत्नी में घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ तभी पति नाराज हो गया और अपनी पत्नी को लाठी डंडों से पिटने लगा,महिला अपने बचाव के लिए लोगों से मदद मांगी लेकीन काफी सुबह होने की वजह से लोग घरों में सो रहे थे और मदद के लिए नहीं पहुंच पाए । घर से 300 मीटर की दूरी पर महिला का खून से लथपथ शव मिला है। वहीं आरोपी बब्बू के फूफा ने अचेत अवस्था में शव पड़ा देखा जिसके बाद मामले की जानकारी महिला के मायके पक्ष को दी। मायका पड़ोस के ही गांव में हैं। मायके पक्ष के लोग घटनास्थल पहुंचे और पुलिस की डायल हंड्रेड को खबर दी गई, डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक राजेंद्र शुक्ला पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की खबर थाना प्रभारी को दी ।जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है आरोपी पति घटना के बाद से फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है।
0 Comments