शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे संचालित शराब दुकानों के संचालको के गुर्गो का आतंक दिनों दिन बढ़ते जा रहा हैँ। एक बार फिर इन गुर्गो का आतंक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब दूकान मे देखने को मिला। जहाँ एक युवक गत रात्रि शराब लेने पहुंचा। जहाँ उससे शराब की बॉटल मे प्रिंट रेट से अधिक पैसो की मांग की गयी। ज़ब उसने इसका विरोध किया तो शराब दूकान के सेल्स मैन द्वारा ठेकेदार के गुर्गो को बुला लिया गया। जिसके बाद इन गुर्गो द्वारा लाठी, डंडे, हाकी व बेसबॉल से उक्त युवक की बीच सडक बेदम पिटाई शुरू कर दी गयी। उसे बड़ी ही बेरहमी के साथ पीटकर लहू लुहान कर दिया गया। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब शोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। सवाल यह उठ रहा कि आखिर शराब लेने वाले युवक ने तो केवल प्रिंट रेट मे शराब देने की बात कहकर कौन सा बड़ा गुनाह किया था। विदित हो की इसके पूर्व भी जैतपुर मे निर्धारित दर से अधिक रेट मे शराब दिए जाने का विरोध करने पर शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थीं। इसके अलावा बुढ़ार मे लायसेंसी दूकान मे एक्सपायरी डेट की शराब बिक्री किए जाने का मामाला भी सामने आ चुका हैँ। जिले भर मे एक तो लायसेंसी दूकान संचालको द्वारा आबकारी अमले की सह पर शराब की अवैध रूप से पायकारी कराई जा रहीं हैँ। वहीं दूसरी ओर दुकानों मे भी निर्धारित दर से अधिक रेट पर खुलेआम शराब की बिक्री की जा रहीं हैँ। इसका विरोध करने पर शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा आए दिन गुंडई दिखाई जाती हैँ। बीते रात्रि कल्याणपुर मे हुईं घटना का वीडियो सामने आने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन गुर्गो को आबकारी अमले व पुलिस ने तांडव मचाने के लिए खुली छूट दे रखी गयी है।इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि अब तक फरियादी युवक थाने नहीं पहुंचा है आरोपियों के विरुद्ध अभी मामला दर्ज नहीं है मामले की जांच चल रही है।
0 Comments