Ticker

6/recent/ticker-posts

अनियंत्रित ऑटो पलटा, दस घायल ब्यौहारी क्षेत्र की घटना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी के जंगल में अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क से नीचे पलट गयी। ऑटो में करीब सवार 10 लोग सवार थे, जो घायल हो गए। इनमे से दो को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ब्यौहारी से साखी की ओर एक ऑटो जा रहा था जिसमें 10 लोग सवार थे तभी जंगल के पास ऑटो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते हुए सड़क से नीचे जा उतरा ऑटो में सवार 10 लोग घायल हुए हैं ।जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट पहुंची। , वहीं राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस के डायल हंड्रेड को दी। जानकारी लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे ,मामले की जानकारी थाना प्रभारी को भी थी हैंडेड डायल के पहुंचते _पहुंचते थाना स्टाफ भी घटना स्थल पहुंचा और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया है। थाना प्रभारी ब्यौहारी एम एल रंगडाले ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो ब्यौहारी से साखी जा रहा था तभी गांव के पहले ही जंगल में सड़क पर अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया। सभी घायलों को ब्यौहारी अस्पताल भेजा गया है जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments