Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, ढाबा संचालक की मौके पर मौत

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ढाबा संचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई, स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकरा जाने से यह हादसा हुआ है। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के निपनिया गांव में बीती रात घटी। निपनिया गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा जाने से संदीप सिंह परिहार की मौके पर मौत हो गई है। थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे के अनुसार मृतक संदीप रोहनिया टोल प्लाजा के समीप ढाबा को संचालित करता था। मृतक ढाबा से वापस आपने वाहन में अकेले ही सवार होकर घर आ रहा था, तभी रास्ते में यह हादशा हुआ है।मृतक संदीप सोहागपुर थाना क्षेत्र के आईटीआई का रहने वाला था । वह रोज की तरह बीती रात भी ढाबा बंद कर घर लौट रहा था तभी निपनिया गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती रात जब यह घटना घटी तब सड़क सुनी थी, स्कॉर्पियो जब पेड़ से टकराई तो आवाज सुनते ही आस पास के लोग घर से बाहर निकाल कर देखा तो एक स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकराई थी, जिसमें सवार व्यक्ति बुरी तरीके से जख्मी था, लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments