Ticker

6/recent/ticker-posts

रेत के अवैध खनन पर चला पुलिस का हंटर,,तीन ट्रेक्टर समेत चालको को किया किया गिरफ्तार, ब्योहारी थाना पुलिस की कार्यवाही

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना पुलिस ने रेत का अवैध रूप से परिवहन करते तीन ट्रैकट्रो को जप्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैँ। उक्त रेत थाना क्षेत्र अंतर्गत समधिन नदी से अवैध रूप से उत्तखनन करके परिवहन की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों मे अजीत सिँह गोंड़ पिता किशोर, रावेन्द्र सिँह गोंड़ एवं एक अन्य अजीत सिँह नामक चालक शामिल हैँ। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा शनिवार को थाना पुलिस को सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र के समधिन नदी से कुछ लोग अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन कटने जा रहे है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एम एल रहंगडाले द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन टीम रवाना की गयी। जिस पर ग्राम मऊ दूध डेयरी के पास तीन ट्रैकटरो को जप्त करते हुए तीनो आरोपी चालको को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी चालको ने बताया कि यह रेत ग्राम मऊ मे बिक्री के लिए ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहीं हैँ कि उक्त ट्रैकटर के मालिक कौन हैँ और कबसे इस तरह रेत का अवैध परिवहन इनके द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments