Ticker

6/recent/ticker-posts

शादी से लौट रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार पति की मौत, पत्नी व पुत्री घायल

 


शहडोल। शादी कार्यक्रम से लौट रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया इस हादसे में 45 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। घटना बीती रात्रि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बधा तालाब के पास घटी है ।बाइक में सवार होकर पति-पत्नी एवं 8 वर्षीय मासूम पुत्री के साथ शादी कार्यक्रम से लौट रहे कमला प्रसाद नामदेव की मोटरसाइकल को पिकअप ने ठोकर मार दी जिससे कमला प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए, पत्नी तथा बच्ची को मामूली चोटे पहुंची है। पुलिस में जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक कमला प्रसाद नामदेव ठेंगरहा निवासी है ।वह अपने परिवार को लेकर मोटर साइकल से जयसिंहनगर एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि 2:30 बजे घर लौट रहे थे तभी बंधा तालाब के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार परिवार घायल हो गया,तीनों को चोट पहुंची थीं घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को दी । सूचना के बाद पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर कमला प्रसाद को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है । वहीं पत्नी और पुत्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पिकअप वाहन क्रमांक का पता चल गया है। घटना के बाद से पिकअप लेकर चालक फरार है पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर पिकअप की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments