शहडोल। होली पर्व को लेकर पुलिस मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर तैनात है ।लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है ।जिसको लेकर होली पर्व पर पुलिस हर चौराहा पर तैनात की गई है ।पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने निर्देश जारी किए हैं की होली पर्व में सड़क पर कोई भी वाहन चालक अगर शराब के नशे में पाया जाता है तो वाहन को जप्त कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिसको लेकर बुढार थाना क्षेत्र के कॉलेज तिराहे पर बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल अपनी टीम के साथ सुबह से ही मोर्चा संभाले हुए हैं। और हर वाहन चालकों की जांच की जा रही है। अगर शराब के नशे में वाहन चालक पाए जाते हैं तो वाहन को जप्त कर चालकों पर कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया है कि आचार संहिता को मद्दे नजर रखते हुए यह कार्यवाही की जा रही है। शराब के नशे में अगर कोई वाहन चालक वाहन चलाता है तो वह सड़क हादसे का भी शिकार हो सकता है ।जिसको लेकर एसपी कुमार प्रतीक ने जिले भर के थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं। और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है ।शहडोल जिले में केंद्र से सीआरपीएफ की एक कंपनी भी पहुंची है। जो होली पर्व पर अलग-अलग स्थान पर अपनी ड्यूटी कर रही है। तो वहीं पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ खुद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण भी कर रहे हैं।
0 Comments