Ticker

    Loading......

महिला लोको पायलट का फांसी के फंदे में लटकता मिला शव, कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। महिला लोको पायलट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के किरण टॉकीज के समीप की है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोको पायलट सुश्री आरती उम्र 33 वर्ष का शव शनिवार की दोपहर फांसी के फंदे में लटकता हुआ उनके मकान में मिला है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुड़ गई है। जानकारी के अनुसार आरती लोको पायलट के पद पर शहडोल में 8 सालों से पदस्थ थी। और वह एक किराए के मकान में किरण टॉकीज के समीप रहा करती थी ,सुबह से उनका दरवाजा बंद था और काफी देर तक न खोलने से पड़ोस में रह रहे लोगों को कुछ शंका हुई। जिसके बाद काफी आवाज देने के बाद भी आरती ने जब दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सामने दरवाजे को जब तोड़ा गया तो फांसी के फंदे में लोको पायलट आरती का शव उनके घर के भीतर मिला है। पुलिस का कहना है कि शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। आरती झांसी की रहने वाली है मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी गई है। आरती यहां अकेले ही रहा करती थी, परिजन जब पहुंचेंगे तो पीएम की कार्यवाही की जावेगी। फिलहाल मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है लोको पायलट ने किन कारणों से फांसी लगाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments