Ticker

6/recent/ticker-posts

नशीले इंजेक्शनों का ज़खीरा बरामद,संभाग में पहली बार हुई इतनी बड़ी कार्यवाही,, दो आरोपी गिरफ्तार



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। संभाग में पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नशीली इंजेक्शनों को जप्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम को मुखबिर की सूचना लगी जिस पर पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर स्पेशल टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली सिरप का जखीरा जप्त कार्यवाही की है।जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में नशीले इंजेक्शनो का ज़खीरा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से कुल 946 नग इंजेक्शन बरामद किया गया है।मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकार पेट्रोल पंप के पीछे महुआ पेड़ के नीचे मे घीबाड़ा मे कुछ लोग नशीली सामग्री बिक्री करने के लिए लेकर रखें हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहा दबिश दी। जिस पर वहाँ दो युवक मिले। पूछताछ मे उन्होंने अपना नाम अमन गुप्ता उर्फ नीतीश पिता सुनील गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 24 खेरमाई मंदिर के पास थाना कोतवाली तथा मनजीत सिंह संधू उर्फ बिशाल पिता गुरूवचन सिंह संधू उम्र 19 साल निवासी वार्ड ननम्बर 28 बीएसएनएल आफिस के सामने सौखी मोहल्ला थाना कोतवाली बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 946 नग इंजेक्शन बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 96 हजार रुपये आँकी जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

फल फूल रहा नशीली सामग्री का कारोबार

शहर समेत जिले भर मे नशीली सामग्रीयो का काला कारोबार फल फूल रहा हैं। नशीले इंजेक्शन, नशीले सिऱप समेत अन्य नशीले व मादक पदार्थो का कारोबार खुलेआम चल रहा हैं। लेकिन इसकी भनक संबंधित थाना पुलिस को नही लग पा रहीं हैं। इतने बड़े पैमाने पर पुलिस द्वारा नशीले इंजेक्शन की जप्ती इस बात का प्रमाण हैं कि जिले मे यह कारोबार कितना पांव पैसार चुका हैं। युवा पीढ़ी का ऐसे नशे की गिरफ्त के आकर जीवन बर्बाद हो रहा हैं।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम में कोतवाली थाना प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी , रजनीश तिवारी , राकेश बागरी विश्वनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक अभिमन्यु, माया राम ,एवं सत्यनारायण पांडे की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Post a Comment

0 Comments