शहडोल। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, इसी कड़ी में नगर के प्रत्येक वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का मुहिम शुरू कर दिया गया है। नगर के 39 वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया है। इस दौरान मुख्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला के के साथ नगर पालिका आमला उपस्थित रहा। ज्ञात हो की नगर पालिका परिषद कचरा वाहनों को नगर के सभी वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए सुबह-शाम भेजा जाता है, जिसमें साउंड सिस्टम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इससे कचरा संग्रहण के साथ ही लोगों को मतदान करने व मतदान के महत्व की जानकारी भी मिल सकेगी।
0 Comments