Ticker

6/recent/ticker-posts

रंग लाया विधायक का प्रयास, ब्यौहारी का अब होगा विकास,,,डाॅ. मोहन यादव कैबिनेट ने दी ब्यौहारी रिंग रोड की स्वीकृति

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता वाली मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ब्यौहारी नगर में रिंग रोड के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए 14 किलोमीटर लंबे रिंग रोड हेतु 81 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है। ब्यौहारी नगर व क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित विधायक शरद जुगलाल कोल के अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप ब्यौहारी नगर व क्षेत्र को तो विकास के पंख लगेंगे ही, विधायक शरद कोल का राजनीतिक कद बढ़ गया और उनकी लोकप्रियता आसमान छूने को बेताब है।मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक गत दिवस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निर्माण एवं विकास कार्यों से संबंधित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मध्य प्रदेश को विकास में नंबर एक बनाने के संकल्प के साथ लिए गए निर्णयों में जिले के ब्यौहारी नगर को भी शामिल किया गया है। कैबिनेट द्वारा दिए गए निर्णय के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी नगर में रिंग रोड के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है और इसके लिए 14 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण हेतु 81 करोड रुपए की राशि भी आवंटित की गई है, जिससे अब शीघ्र ही ब्यौहारी में रिंग रोड का निर्माण कार्य आरंभ होगा और रिंग रोड बनने के साथ ही नगर व क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे।गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ब्यौहारी नगर आगमन के दौरान स्थानीय विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रिंग रोड बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया और इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने का आग्रह किया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए निर्माण कार्य को मंजूरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर डॉ. मोहन यादव की सरकार सत्ता सीन हुई और इस दौरान इस दौरान विधायक शरद कोल ने अपना प्रयास निरंतर जारी रखा परिणामस्वरूप सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर ब्यौहारी क्षेत्र के विधायक और जनता को सरकार का खास बना दिया है।

Post a Comment

0 Comments