शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सरवाही मे एक ह्रदय विदारक घटना शुक्रवार को हुईं। जहाँ एक वृद्ध अपने जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर सकी और उसने पुत्र के दसगात्र के दिन आज सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला हमेशा के लिए समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सरवाही निवासी सोहगवती पति बंश गोपाल 70 वर्ष के 42 वर्षीय पुत्री का दस दिन पहले लम्बी गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया था। बेटे की मौत के बाद से वह काफी दुखी रहती थी म परिजनों के अनुसार वह सदमे के कारण सही से खाना भी नही खा रहीं थी। दिन रात अपने जवान बेटे को याद करते विलाप करते रहती थी। आज बेटे का दसग़त्र था, इस बीच माँ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एम एल रहँगडाले ने बताया कि परिजनों ने पूछ ताछ मे बताया कि बेटे की मौत के बाद माँ हमेशा दुखी रहती थी, संभवतह इसी दुख के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है।
0 Comments