शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा मे घर से लापता अधेड़ की लाश मिलने के बाद जांच उपरान्त अब पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज किया है। हालाकि परिजन पहले से ही इसे ह्त्या का मामला बता रहे थे लेकिन पूर्व मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा निवासी मंगलदीन जयसवाल उम्र 45 वर्ष गत 4 मार्च को घर से लापता हो गया था , परिजनो ने मामले की शिकायत पुलिस से की गयी थी । पुलिस ने मामले पर गुम इंसान दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की थी। इस बीच तीन दिन बाद घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुरेश उपाध्याय के ज़मीन मे स्थित कुएं में उसका शव उतराते हुए मिला था । पुलिस के अनुसार मृतक जब घर से निकला तो वह कपड़े पहने हुए था लेकिन उसका शव जब कुएं से निकला गया है तो वह केवल अंडरवियर में ही मिला है। जिससे हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस का कहना था कि शव के साथ एक साइकिल भी मिली है, लेकिन परिजनों का कहना है कि मृतक कि यह साइकल नही है, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया है। इस पूरे मामले मैं पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की जा रहीं थी, जिसमे अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर आगे जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।
0 Comments