शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिला मुख्यालय के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक सराफ सर्जरी एवं प्रसूति गृह के संचालक डॉक्टर साकेत सराफ के निवास शहडोल के घर से 5 लाख मूल्य की चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पिछले महीने की 1 तारीख से लेकर इस महीने यानी मार्च की 1 तारीख के बीच की अवधि में अज्ञात चोरों ने अलमारी से तकरीबन 5 लाख रुपए मूल्य के बहुमूल्य जेवर पार कर दिए, 2 मार्च को जब डॉक्टर दंपति ने आलमारी खोली तो पता लगा कि जेवरात गायब हो चुके हैं। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉक्टर साकेत सराफ पिता डॉक्टर एलपी सराफ निवासी शहडोल द्वारा थाने में आकर यह शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके घर की अलमारी में रखें जेवरात कीमती लगभग 5 लाख रुपए रहस्य में ढंग से गायब हो गए हैं। जिसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है। फरियादी चिकित्सक ने अपनी शिकायत में बताया है कि 31 जनवरी तक उक्त आभूषण मौजूद थे, अलमारी में रखने के बाद 1 फरवरी से 1 मार्च की अवधि तक अलमारी खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ी जब 1 मार्च के बाद अलमारी खोली गई तो उक्त जेवरात अलमारी में से गायब थे। उक्त आभूषणों की चोरी किसने कब और कैसे की इस बात की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना में लिया है।
0 Comments