Ticker

6/recent/ticker-posts

78 लीटर शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, गड्ढा खोदकर छुपाया था शराब

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। होली के त्यौहार में शराब का अवैध कारोबार करने के फिराक में था आरोपी त्योहार से पहले पुलिस ने दबोचा लिया । पुलिस ने 78 लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खारी गांव में एक युवक घर से शराब बेचने की फिराक में था, होली के त्यौहार की तैयारी में युवक जुटा हुआ था और अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा बुढ़वा से लेकर वह खारी गांव अपने घर के पीछे बड़ी में गड्ढा खोदकर अवैध शराब को छुपाए हुए था। पुलिस को मुखबिर की खबर लगी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाड़ी में गड्ढे के अंदर रखे शराब को जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलीस टीम मौके पर पहुंचे और सूचना के आधार पर पुलिस ने संदीप वैश्य के घर में छापामार कार्यवाही की तभी घर के पीछे बड़ी में जमीन में गड्ढा था, जिसके ऊपर झाड़ियां ढक कर युवक ने शराब छुपा रखी थी, पुलिस के अनुसार 54 लीटर देसी प्लेन शराब एवं 24 लीटर अंग्रेजी बियर शराब को जप्त कर संदीप वैश्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अवैध शराब की कीमत लगभग 35 हजार रुपए बताई गई है।

Post a Comment

0 Comments