Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक के खाते से 4 लाख पार, फ्रॉड कॉल आते ही खाते से निकले रुपए, मामला दर्ज

 


  सादिक खान 

शहडोल । रेल्वे कालोनी अमलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शिक्षक के खाते से अज्ञात आरोपी ने 4 लाख 10 हजार रुपये पार कर दिये है। इस मामले की रिपोर्ट अमलाई थाना में पीड़ित शिक्षक ने दर्ज करवा दी है।पुलिस से मिली जान‌कारी के अनुसार रेल्वे कालोनी अमलाई निवासी प्रमोद कुमार पाण्डेय जो कि केन्द्रीय विद्यालय धनपुरी में पदस्थ हैं। उनके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्त्ति का गत दिनो कॉल आया। शिक्षक ने उक्त नम्बर वाले मोबाइल का कॉल रिसीव किया। अज्ञात आरोपी ने शिक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय को बताया कि आपके निवास में लगे डिजिटल विद्युत मीटर को रिचार्ज करना है। रिचार्ज करने से आपको ही सहूलियत मिलेगी अन्यथा आपके विद्युत मीटर की सर्विस लाइन को यहां से बंद कर दिया जायेगा। अज्ञात आरोपी की बात के झांसे पर शिक्षक श्री पाण्डेय आ गये और उन्होंने डाउनलोड़ करने हेतु अपना लिंक दे दिया। इसके पश्चात शिक्षक के खाते से चार लाख दस हजार रुपये अज्ञात आरोपी ने पार कर दिया है। पीड़ित शिक्षक थाना अमलाई पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जहाँ पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

धोखाधड़ी के इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडित शिक्षक के मोबाइल मे किसने और कहाँ से कॉल किया है इसकी पड़ताल जारी है।जे. पी० शर्मा थाना प्रभारी अमलाई

Post a Comment

0 Comments