Ticker

6/recent/ticker-posts

पथरहटा गांव में 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में घर पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल।ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पथरहटा गांव में 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में घर में लाश मिली है। मृतक घर में अकेला ही रहता था, पुलिस के अनुसार लाश तीन से चार दिन पुरानी है। जानकारी के अनुसार पथरहटा गांव में राजेंद्र कोल पिता रामदीन कोल का शव उसके घर के अंदर ही मिला है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव पुराना है। मृतक राजेंद्र कोल घर पर अकेला रहता था , वह काफी दिनों से मोहल्ले में दिखाई नहीं दिया था। उसके घर के भीतर से काफी बदबू आ रही थी जिसकी वजह से आस पड़ोस में दुर्गंध फैल रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी ,पुलिस जब मौके पर पहुंची तो राजेंद्र कोल का घर का दरवाजा भीतर से बंद था। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ दरवाजे को तुड़वा कर अंदर देखा तो घर पर राजेंद्र का शव तीन से चार दिन पुराना पड़ा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और अस्पताल पीएम की कार्यवाही के लिए शव को लाया गया है । घर के अंदर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं कुछ लोग में चर्चा है कि युवक की हत्या कर दी गई होगी तो वहीं पुलिस मामले पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एम एल रंगडाले का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का सही पता लग सकेगा।

Post a Comment

0 Comments