Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटमा गांव में 30 वर्षीय महिला की हत्या, पति फरार, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एडीजीपी ने की इनाम की घोषणा



शहडोल। सादिक खान 

शहड़ोल । सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा गांव में 30 वर्षीय महिला की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुड़ गई है। जानकारी के अनुसार कोटमा गांव के कुदरा टोला की रहने वाली रजनी बैग पति सूरज बैगा उम्र 30 वर्ष की लाश उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाई गई है। गुरुवार की दोपहर पुलिस को मामले की जानकारी लगी घटना की जानकारी लगते ही सोहागपुर पुलिस के साथ-साथ शहडोल जॉन के एडीजीपी डीसी सागर डीआईजी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम डीएसपी मुख्यालय घटना स्थल पहुंच कर मामले की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। उप निरीक्षक आनंद झरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका रजनी बैगा अपने पति के साथ घर में थी , सास ससुर पड़ोस के गांव में विवाह कार्यक्रम में गए थे। गुरुवार की दोपहर जब सास शांति बाई बैग घर लौटी तो मृतिका का पति सूरज ने अपनी मां को बताया कि उसकी बहू उठ नहीं रही है ।जिसके बाद सास कमरे के अंदर पहुंची और देखा तो बहू अचेत अवस्था में बिस्तर में पड़ी थी। जिसके शरीर में चोट के निशान थे। शांति बाई सोहागपुर थाने पहुंची और मामले की जानकारी सोहागपुर पुलिस को दी।जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला का शव उसके कमरे में मिला है। मृतका के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार शराब पीने के बाद आए दिन पति-पत्नी का विवाद होता था ।जब सास पुलिस को घटना की खबर देने पहुंची तभी मृतिका का पति मौके से फरार है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट सुला दिया ।जब मृतका के सास ससुर घर वापस पहुंचे तब इस बात का खुलासा हो सका । हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं शहडोल जॉन के एडीजीपी डीसी सागर के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नगद 30 हज़ार का इनाम की घोषणा भी कर दी है।

Post a Comment

0 Comments