Ticker

6/recent/ticker-posts

22 नग मवेशी बरामद,वाहन छोड़ आरोपी हुए फरार,,वन विभाग की गश्ती दल ने पशु तस्करी के वाहन को रोका, पुलिस ने की कार्यवाही

 



शहडोल। (सादिक खान)जंगली रास्ते से होकर पशु की तस्करी हो रही थी जिसके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है, गश्ती दल पर निकले वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी भूमि से निकल रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक रुकने की बजाय भागने का प्रयास में था, बाद में पुलिस की मदद से ट्रक को रोका गया उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भर पाया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी केशवाही अंकुर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जंगल के रास्तों से होकर पशु की तस्करी हो रही थी, केशवाही क्षेत्र के बरतर गांव के पास वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी रात्रि गस्ती में थे। तभी एक ट्रक झींक बिजुरी मार्ग से केशवाही की ओर आता दिखाई दिया, तभी बरतर गांव के समीप वन विभाग के अधिकारियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक वाहन को लेकर भागने की फिराक में था। मामले की जानकारी चौकी प्रभारी केसवाही आशीष झारिया को दी गई। मामले की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मवेशियों से भरे ट्रक को जप्त कर लिया। ट्रक को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जप्त कर लिया। वहीं वाहन चालाक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में 22 नग मवेशी बरामद किए गए हैं। रेंजर अंकुर तिवारी का कहना है कि मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था उसके पहले ही वन विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर मवेशियों को बूचड़खाने जाने से पहले ही आरोपियों के चुंगल से मुक्त कर लिया है। ट्रक क्रमांक एमपी 17 एच एच 3047 को जप्त किया गया है। पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस कार्यवाही में केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी के साथ उनकी टीम एवं केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments