Ticker

6/recent/ticker-posts

काले कोट धारी 12 को करेंगे मतदान…भाजपा नेता व नोटरी एडवोकेट दीपक शर्मा ने साथियों के साथ किया नामांकन दाखिल

 



शहडोल( माजिद खान )। अधिवक्ता संघ बुढार का चुनाव आगामी 12 मार्च को संपन्न होगा। जिसके लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जोर शोर से तैयारी मे लग गए हैँ। आज बुधवार को अधिवक्ता संघ बुढार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नोटरी एडवोकेट,भाजपा जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने अपने सीनियर अधिवक्ता बंधुओ का आशीर्वाद लेकर अपने युवा अधिवक्ताओ के साथ अपना नामांकन मुख्य निर्वाचन अधिकारी नत्थूलाल सोनी के समक्ष प्रस्तुत किया। विदित हो कि इस बार दीपक शर्मा एडवांकेट के दावेदारी के बाद से चुनाव मे नया मोड़ आ गया हैँ। श्री शर्मा जहाँ सत्तधारी दल भारतीय जनता पार्टी मे मे एक अहम् जिम्मेदारी संभाल रहे हैँ, वहीं दूसरी ओर उनकी पहचान जिले भर मे एक सहज़, सरल एवं मृदुभासी नेता अधिवक्ता के रूप मे बनी हुईं हैँ। लोगो के सुख दुख मे सदैव खड़े रहने वाले एडवोकेट श्री शर्मा को इसी कारण साथी अधिवक्ताओ का पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा हैँ। उनके नामांकन के दौरान आज भारी संख्या मे अधिवक्ताओ की उपस्थिति रहीं। जिसमे प्रमुख रूप से सीनियर एडवोकेट विश्वेश पटेल बिन्नू ,अशोक शर्मा,सत्येंद्र शुक्ला, हनुमान प्रसाद शर्मा,अरुण शर्मा,सत्यभान मिश्रा, सुशील मिश्रा,राजू प्रसाद राव, निलेश पांडे जोगिंदर सिंह मनोज पांडे संतोष शुक्ला विजय पांडे, विद्या भूषण शुक्ला,इंद्र कुमार तिवारी,अबरार अहमद, उमेश नामदेव, अशोक सोंधिया प्रकाश पाल प्रकाश अरविंद साहनी शेखर चौधरी, ब्रजेश शुक्ला,विजय तिवारी,ओम बहादुर सिंह, ऋषि शुक्ला, बृजेश शुक्ला,अरविंद मिश्रा,संजय शुक्ला,रतन रीझवानी,अनीश मिश्रा, विद्याभूषण द्विवेदी, ऋषी शुक्ला अनीता सहोता, विजयकांत द्विवेदी, मोहन केवट, जनक कुशवाहा,नारायण द्विवेदी, शुशांत शेखर घोष, गुरदेव सिंह,विजय गुप्ता, प्रेम बर्मन, संजय कुशवाहा, रीतेश शुक्ला, मोनू शुक्ला,रिजवान अहमद, यासिर कैफे,चंद्रभूषण शुक्ला,रजनीश गुप्ता, नितेश साहू,जयप्रकाश मिश्रा, पुष्पेंद्र शुक्ला, अभिषेक शर्मा,प्रदीप तोमर, मयूर मिश्रा समेत सैकड़ा भर से अधिक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता बंधु शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments