Ticker

6/recent/ticker-posts

बस्ती में घुसा हाथी वन अमला मौके से नदारत, रेंजर को हटाने की ग्रामीण कर रहे मांग

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। अनूपपुर जिले से खदेडे गए हाथी में एक हाथी शहडोल जिले के बरगवा 18 में गुरूवार को पहुंच गया, जहां उसने 17 वर्षीय किशोर को कुचल दिया था जिससे किशोर की मौत हो गई । रात भर हाथी केशवाही वन परिक्षेत्र के आसपास भटकता रहा और कई खेतों में खडी फसलों को नुकसान पहुंचता रहा। शुक्रवार की तड़के जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी में हाथी पहुंच गया , बस्ती में हाथी देख लोग दहशत में है, और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन अमले को दी लेकिन घटों बीत जाने के बाद भी वन अमला रसमोहनी बस्ती नहीं पहुंच पाया है।स्थानी निवासी अनुराग त्रिपाठी एवं रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी बस्ती में शुक्रवार की सुबह एक हाथी पहुंचा है। जिससे बस्ती के लोग अपने कच्चे घरों को छोड़कर पक्के मकान की छतो का सहारा लेकर अपनी जान बचा रहे हैं। पूर्व सरपंच के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क सुबह से साधा है लेकिन घंटो बाद भी वन अमला मौके से नदारत है। ग्रामीण अनुराग त्रिपाठी ने बताया है कि जैतपुर रेंजर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेंजर को हटाने की मांग भी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments