Ticker

6/recent/ticker-posts

…ज़ब एडीजी ने लगा दी बॉडी बिल्डरो की क्लास….. फिटनेस को लेकर दी टिप्स, कहा हर कार्य के पीछे रहना चाहिए उद्देश्य



शहडोल, माजिद खान। आप जिम क्यों कर रहे हो, इसके पीछे आपका क्या उद्देश्य है,जिम का नशा आज युवाओ मे सामान्य है लेकिन वह उद्देश्य हीन है। अगर जिम करने का नशा किसी उद्देश्य को लेकर हो तो बेहतर है। ऐसे एक नही कई सारे सवाल एडीजी डीसी सागर ने धनपुरी स्थित एक जिम ट्रेनिंग सेंटर मे भ्रमण के दौरान वहाँ मौजूद युवक -युवतियों से पूछी। दरअसल एडीजी श्री सागर आज किसी निजी कार्यक्रम मे शामिल होने बुढ़ार क्षेत्र की तरफ आए थे। उनके साथ सहायक संचालक खेल रईस अहमद भी थे। जिम मे भ्रमण के दौरान उन्होंने वहा जिम कर रहे युवक युवतियों से एक ओर जहाँ कई सारे सवाल पूछे। वहीं दूसरी ओर फिटनेस को लेकर कई टिप्स व जानकारी भी दी। साथ ही कहा कि जिम को सिर्फ एक फिटनेस के रूप मे नही बल्कि किसी उद्देश्य को लेकर करें। उनकी बातो को सुनकर वहाँ मौजूद युवक -युवतिया काफी उत्साहित हो गए। उन्होंने एडीजी श्री सागर से सवाल करते हुए कहा कि सर आपको जिम के बारे मे इतनी जानकारी कहा से मिली। क्या आपने इसकी ट्रेनिंग ली है! जिस पर एडी जी ने अपने जवाब उनसे साझा किए। साथ ही जिम मे मौजूद युवाओ से कहा कि शरीर को दिखावटी बनाने के लिए आज कई सारे केमिकल व ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे शरीर मे शैष्ठव तो दिखाई देने लग जाता है लेकिन उसके परिणाम आगे चलकर शरीर के लिए घातक हो जाते है, इसलिए इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने जिम संचालक को सुझाव दिया कि यहाँ बॉडी के मशल्स से सम्बंधित जानकारी वाले पोस्टर लगाए, जिससे उप योगी जानकारी मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments