फाइल फोटो
शहडोल, सादिक खान। जिले के कोयलांचल क्षेत्र मे कल से फिर बावन परी का खेल बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। जिसका संचालन धनपुरी एवं अमलाई के सुनसान इलाके मे समाज सेवा का चोला पहनने वाले कोयलांचल के एक तथा कथित नेता द्वारा अपने कंजी आँखों वाले समेत अन्य साथियों के साथ ग्रुप बनाकर किया जा रहा है। इसके पूर्व भी इन लोगो द्वारा शहडोल व अनूपपुर मे बड़े स्तर पर लाखों का जुआ खिलाया जा रहा था। लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों तक इसकी जानकारी पहुंचने तथा जुआँ फड़ का कथित वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद कुछ समय तक इसे बंद कर दिया गया था । अब एक बार पुनः स्थानीय स्तर पर सेटिंग जमाकर इस काले कारोबार का संचालन कल से शुरू कर दिया गया है। विदित हो कि कोयलांचल के तीनो थाना क्षेत्र अमलाई, बुढ़ार व धनपुरी मे एक लम्बे अर्से से अवैध कारोबार फल फूल रहा है। जिसमे कोयला, कबाड़ समेत रेत व जुआँ शामिल है। यदा कदा पुलिस के आला अधिकारियों तक बात पहुंचने के बाद कुछ कार्यवाहिया भी थाना पुलिस द्वारा की जाती रही है। लेकिन इस पर पूर्णतः अंकुश आज तक नही लग सका है। अब एक बार फिर कोयलाचल का एक तथा कथित समाज सेवी व उसके साथियों द्वारा बड़े पैमाने पर जुआँ फड़ सजाई जा रही है। जहा लाखों के दांव लगाए जा रहे है।
0 Comments