शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मेडिकल कॉलेज परिसर मे दो माह से खड़ी मोटर साइकल वाहन मालिक को सुरक्षित मिलने के बाद वह ख़ुशी से झूम उठे। दरअसल दो माह पहले अशोक कुमारी सिंह ग्राम पोस्ट गाजन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना अपने रिश्तेदारी में शहडोल आए थे। उनके साथ उनका पुत्र मोहित भी आया हुआ था।जहाँ इनके पुत्र मोहित सिंह परिहार का शहडोल मे दो पहिया वाहन से एक्सीडेंड हो गया था। जिसे घटना के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल में रात्रि मे भर्ती कराया गया था। जहाँ परिजन उसकी हालत को देखते हुए अगले दिन सुबह उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कराकर ले गए थे । लेकिन जिस मोटर साइकल से वह लोग घटना स्थल से मेडिकल कॉलेज शहडोल आए थे, उसे यहीं छोड़कर रीवा चले गए थे। इलाज कराने के दो माह बाद गत 4 फ़रवरी की रात्रि मे वह लोग मेडिकल कॉलेज शहडोल आए और सुरक्षा कर्मियों से घटना बताते हुए अपनी मोटर शायकिल के बारे मे पूछ ताछ की। जिस पर ड्यूटी मे मौजूद सुरक्षा कर्मी द्वारा इन्हे अपने सुरक्षा अधिकारी चंदन मिश्रा के पास ले जाया गया। उन्होंने पूरे कागज चेक करने के बाद डिप्टी सुप्रीडेंट पूरी घटना बताई। जिसके बाद घायल युवक के परिजनों को बताया गया कि आपका वाहन सुरक्षित रूप से मेडिकल कॉलेज मे खड़ा है। दास्तांवेजो की पुष्टि करने के बाद दो पहिया वाहन उनके सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद घायल युवक मोहित के परिजन उन्होंने वहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियों व मेडीकल कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए अपनी मोटर शायकिल लेकर घर लौट गए। साथ ही कहा कि हमें कम ही उम्मीद थीं कि दो बाद हमें हमारी गाड़ी मिलेगी लेकिन आप लोगो की सजगता के कारण ही हमें हमारा दुपहिया वाहन सुरक्षित मिला है।
0 Comments