शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मवेशियों की तस्करी कर रहे एक ट्रक को पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस का कहना की इन मवेशियों को बूचड़खाना ले जाया जा रहा था जिसके पहले ही पुलिस ने मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कर लिया । यातायात डीएसपी रात्रि पेट्रोलिंग में थे, तभी मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास उन्हें बुढार से सतना की ओर जा रहा एक ट्रक दिखाई दिया। जिसमें मवेशी लोड थे। डीएसपी यातायात अपनी टीम के साथ उस वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक और तेज रफ्तार से वाहन को लेकर भागने लगा। तभी डीएसपी के द्वारा सोहागपुर थाने की पुलिस को वायरलेस में सूचित कर सड़क पर नाकेबंदी लगाने की बात कही। जिसके बाद सोहागपुर पुलिस एक्शन में आ गई और थाने के सामने पुलिस के द्वारा नाकेबंदी लगा दी गई। पीछे-पीछे यातयात डीएसपी अपने वाहन से मवेशियों से भरे ट्रक का पीछा कर रहे थे। आगे नाकेबंदी लगी हुई थी, जिसकी वजह से ट्रक चालक थाने के कुछ कदम पहले ही ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार उसमें 29 मवेशी मिले , जिसमें एक की मौत हो गई है। क्रूरता पूर्वक ट्रक में मवेशियों को लोड कर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था । तभी रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान डीएसपी यातायात को यह ट्रक क्रमांक एमपी 19 ha0092 दिखाई दिया। जिसे सोहागपुर पुलिस व डीएसपी यातयात की संयुक्त कार्यवाही कर जप्त कर लिया है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना कि यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित एवं सोहागपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ट्रक को जप्त किया है। ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी अज्ञात है तलाश की जा रही है।
0 Comments