शहडोल। सादिक खान
शहडोल। विशेष पिछड़ी बैगा जाति के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिपलन मे जिले के सोहआगपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा मे कैम्प लगाया गया। जिसमे नवीन आयुष्मान कार्ड एवं के.वाई. सी का लाभ बैगा परिवार को मिला।प्रदेश से लेकर देश तक इस समय आयुष्मान कार्ड को लेकर जिस तरह लोगों को इसकी सुविधा मिल रही हैं। वही दूसरी ओर जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस पर कोई भी रुचि नहीं देखी जा रही हैं। जिन आशा कार्यकर्ताओ के जिम्मे इस कैम्प के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थीं वहाँ नादारत रही। कैंप मे प्रमुख रूप से खैरहा रोजगार सचिव आशीष सोनी , पंच नीलेश शर्मा, श्याम लाल कोल , एवं आशाकार्यकर्ता उमा देवी पटेल, सविता रैदास आदि मौजूद रहे। वहीं आशा कार्य कर्ताओ की गैर मौजूदगी के संबंध मे जब क्षेत्र के बीसी एम पुष्पेंद्र सिँह से बात की गयी तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता ज़ाहिर करते हुए कहा कि अभी आपके माध्यम से इसकी जानकरी मिली हैं, मैं इसे देखता हूँ।
0 Comments