Ticker

प्रिंट रेट से अधिक में बेच रहे थे शराब,विरोध किया तो की मारपीट,मामला जैतपुर का, वीडियो वायरल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। प्रिंट रेट से अधिक की शराब मिलने पर युवक ने आपत्ति जताई और शराब दुकान के सेल्समैन से इसी बात को लेकर बहस करनी शुरू कर दी ।जिससे नाराज होकर शराब दुकान का सेल्समेन बाहर निकलकर युवक के साथ मारपीट करने लगा। वही खड़े एक युवक ने घटना का वीडीओ आपने मोबाईल में कैद कर वीडीओ वायरल कर दिया। जो कि अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले पर कहा कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है मामले पर कोई शिकायत नहीं आई है वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

घटना जैतपुर बस स्टैंड में शराब दुकान के सामने घटी है।अंग्रेजी शराब दुकान में शराब लेने पहुंचे एक युवक को प्रिंट रेट से अधिक की शराब सेल्समैन के द्वारा दी गई, जिससे युवक ने उस पर आपत्ति जताते हुए सेल्समेन से बहस करनी शुरू कर दी। और कहा कि प्रिंट रेट से अधिक शराब क्यों बेच रहे हो। जिसको लेकर सेल्समैन नाराज हो गया और शराब दुकान से बाहर निकाल कर बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पिटता नजर आया, वही बगल में खड़े एक युवक ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

जिले भर की अंग्रेजी शराब दुकानो से कई बार यह शिकायत आ चुकी है कि शहडोल नगर में संचालित बस स्टैंड राजेंद्र टॉकीज व अन्य शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक की शराब बिक्री की जा रही है। मामले की शिकायत आबकारी अधिकारी से लोगों के द्वारा की गई लेकिन विभाग इस पर कार्यवाही नहीं कर रहा है ।अब जैतपुर में प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचने पर युवक ने आपत्ति जताई तो सेल्समैन ने युवक की पिटाई कर दी।

जैतपुर थाना प्रभारी रामाकुमार गायकबाल ने मारपीट करने वाले मामले पर बताया कि इस मामले की शिकायत थाने नहीं आई है, वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है,वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments